शिवपुरी। मजदूरी के पैसों की मांग करना एक युवक को इतना भारी पड़ा कि दबंगों ने उसके हाथ पर कुल्हाड़ी से हमला कर तीन उंगलियां काट डालीं। यह सनसनीखेज वारदात भौंती थाना क्षेत्र की खोड़ चौकी अंतर्गत ग्राम बपाओली में सामने आई है। पीडित ने आज एसपी से शिकायत दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार, परमाल आदिवासी पुत्र मंफूल आदिवासी उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम बपाओली को गांव के ही मोहरसिंह यादव और पंचम यादव चेन्नई ले जाकर लाइट का काम कराते थे। दीपावली के बाद परमाल अपने गांव लौटा और मेहनताना मांगने गया। इसी बात पर आरोपियों ने पहले उसे गाली-गलौज की और फिर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे उसके दाहिने हाथ की तीन उंगलियां कटकर अलग हो गईं।
घटना का वीडियो भी सामने आया है। घायल युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। बता दे कि युवक ने भौंती थाने में घटना की शिकायत भी दर्ज कराई है। जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित ने मंगलवार को एसपी से एफआईआर के बाद आरोपियों द्वारा राजीनामा करने व जान से मारने की धमकी देने की शिकायत एसपी से की है।