ऑनलाइन पर्ची निकालने को लेकर कियोस्क संचालक व भाईयों को पीटा : बोले- हमें पीटकर हम पर ही FIR करा दी, SP से गुहार

samwad news
0
शिवपुरी। खबर करैरा तहसील के ग्राम टीला से है जहां ऑनलाइन पर्ची निकालने को हुए विवाद को लेकर राजकुमार जाटव ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर आरोप लगाया है कि वह 9 नवंबर को राशन संबंधी ऑनलाइन विवरण निकाल रहा था, इसी बात पर दीपक राय, निखिल राय और साहिल राय उसके कियोस्क सेंटर पहुंच गए। राजकुमार के अनुसार, तीनों ने उसे जातिसूचक गालियां देते हुए कहा कि वह उनके ग्राहकों की राशन पर्ची क्यों निकाल रहा है।

बताया कि विरोध करने पर तीनों ने राजकुमार की मारपीट कर दी। बीच-बचाव करने आए उसके भाइयों सतेन्द्र जाटव व नाबालिग आशिक जाटव को भी चोटें आईं। घटना की सूचना 112 पर देने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन राजकुमार का कहना है कि इसके उलट तीनों आरोपी पहले थाने पहुंचकर उनके खिलाफ ही एफआईआर दर्ज करा आए।

पीड़ित ने बताया कि करैरा थाने और एसडीओपी कार्यालय में शिकायत देने के बावजूद उसकी सुनवाई नहीं हुई। अब उसने पुलिस अधीक्षक से आरोपियों पर एससी-एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई की मांग की है।
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)