शिवपुरी। खबर एसडीएम कार्यालय से है, जहां ग्राम धौलागढ़ निवासी रामेश्वर दयाल शर्मा ने अपने पैतृक मार्ग को दबंगों द्वारा बंद किए जाने और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई है। आवेदक के अनुसार, उनकी कृषि भूमि सर्वे नंबर 532 और आवासीय भूमि 533 तक पहुंचने का वर्षों पुराना रास्ता सर्वे नंबर 550/1 से होकर जाता है, जिसे विनोद धाकड़ एडवोकेट, कैलाश धाकड़, मोहनलाल धाकड़ और संतोष धाकड़ ने अचानक अवैध रूप से बंद कर दिया।
जानकारी के अनुसार पीड़ित रामेश्वर शर्मा का कहना है कि जब परिवार ने रास्ता रोकने का विरोध किया तो आरोपियों ने गाली-गलौज कर हमला करने की धमकी दी और कहा कि यदि रास्ते से निकले या कहीं कोई रिपोर्ट की तो झूठे मामलों में फंसा देंगे। शर्मा ने बताया कि उनकी पत्नी दोनों पैरों से विकलांग है, आर्थिक स्थिति कमजोर है, और रास्ता बंद होने से आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है। आरोपियों पर जमीन को फर्जी तरीके से अपने नाम दर्ज कराने का भी आरोप लगाया गया है।
रामेश्वर शर्मा ने यह भी बताया कि उन्होंने 12 अगस्त 2025 को कलेक्टर को शिकायत दी थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने एसडीएम से आग्रह किया है कि अवैध कब्जा तुरंत हटाया जाए, रास्ता बहाल किया जाए और परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।