आदर्श माँ ही श्रेष्ठ नागरिक का निर्माण करती है डॉ अनुराधा यादव

samwad news
0
शिवपुरी। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व मांगल्यसभा की लोक प्रतिनिधि परिवार संपर्क विभाग इकाई जिला अशोकनगर द्वारा मकर संक्रांति स्नेहमिलन एवं हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर सर्व समाज की लगभग 600 महिलाओं ने भागीदारी की तथा कार्यक्रम में आयोजित विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में सहभागिता की।

 इस अवसर पर सभी मातृशक्ति में मिलकर सहभोज किया। कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए कहा कि विश्वमांगल्यसभा की उत्तर भारत संयोजिका डॉक्टर अनुराधा कृष्णपाल सिंह यादव ने कहा कि एक आदर्श माँ ही श्रेष्ठ नागरिक का निर्माण कर सकती है, जब तक मां स्वयं के आचरण अनुकरणीय नही होंगे तब तक अच्छे संस्कार संतान में नहीं आएंगे। 

देश को परम वैभव पर पहुंचने के लिए माता का अपनी संतान के प्रति महत्वपूर्ण उत्तरदायित्व है क्योंकि हमारे महापुरुषों के महान व्यक्तित्व के पीछे उनकी माता का लालन पालन होता है। इस अवसर पर विश्व मांगल्यसभा की लोक प्रतिनिधि संपर्क विभाग की मध्यभारत प्रांत सहसंयोजिका श्रीमती नैना शर्मा तथा श्रीमती कविता साहू सहित लगभग सभी समाजों की महिला मातृशक्ति के रूप में उपस्थित रहीं।
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)