देहात थाना पुलिस ने हथियार सहित पांच हजार का इनामी बदमाश को 2 जिंदा राउंड सहित गिरफ्तार किया।

samwad news
0
शिवपुरी-जिले के देहात थाना पुलिस ने 5000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है आरोपी के पास से 315 बोर का कट्टा सहित दो जिंदा राउंड मिले हैं. आरोपी को गिरफ्तार किया गया है 
देहात थाना प्रभारी विकास यादव ने बताया की 24 फरबरी को सूचना मिली कि आंगनवाडी केन्द्र के पास गौशाला शिवपुरी में एक व्यक्ति कमर में हथियार लगाए गम्भीर वारदात करने की नियत से घूम रहा है सूचना पर से पुलिस टीम ने उक्त व्यक्ति को पकड़ा उसने अपना नाम मूसा खान पुत्र किशन खान उम्र 42 साल निवासी गौशाला शिवपुरी का होना बताया आरोपी से एक 315 बोर का एक देशी कट्टा मिला जिसे निकालकर चैक किया तो उसकी बैरल में एक जिन्दा राउंड मिला मूसा खान से कट्टा अपने पास रखने व लाने ले जाने के संबंध में लायसेंस मांगा तो उसने अपने पास कोई लायसेंस नहीं होना बताया.‌आरोपी मूसा खान के कब्जे से उक्त 315 बोर का एक देशी कट्टा व दो जिन्दा राउंड जप्त कर आरोपी मूसा खान को गिरफ्तार कर प्रकरण धारा 25,27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। उक्त आरोपी का थाना एवं डीसीबी शाखा से आपराधिक रिकोर्ड चैक कराया गया तो उक्त आरोपी पर थाना बरगवां जिला श्योपुर में अपराध दर्ज हैं जिसमें पुलिस अधीक्षक ने 5000 रुपए का इनाम घोषित होना पाया गया है।

उक्त कार्य में निरीक्षक विकास यादव, प्र आर 570 विनय कुमार, प्र. आर. 374 गजेन्द्र सिंह परिहार, आर. 61 शिवम कुशवाह व आर चालक 259 शरद यादव की मुख्य भूमिका रही।
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)