शिवपुरी -शिवपुरी में शनिवार को हुई पटवारी भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच के दौरान फर्जी दिव्यांगता सर्टिफिकेट लगाने वाले एक अभ्यर्थी के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार पटवारी भर्ती परीक्षा 2023 के परीक्षा परिणाम जून 2023 में घोषित हुए थे। लेकिन परीक्षा परिणाम विवादों में आने के बाद परिणाम पर रोक लग गई थी। लेकिन कुछ समय पहले रोक हटने के बाद दस्तावेजों का परीक्षण कराने के लिए अभ्यर्थियों को निर्देश दिए गए थे।
शिवपुरी में 24 फरवरी को अभ्यार्थियों के दस्तावेजों का परीक्षण कलेक्टोरेट में किया गया था। 31 आवेदकों में से 28 आवेदक अपने दस्तावेज की पडताल कराने शिवपुरी आए। इनमें हंसराज मीणा भी शामिल था। जब हंसराज के दस्तावेजों में दिव्यांगता प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया था। एसडीएम अनूप श्रीवास्तव ने तुरंत इस पर एफआईआर करने के निर्देश एस एल आर एल के शर्मा को दिए। शिकायत के बाद कोतवाली में श्योपुर के रहने वाले हंसराज मीणा पुत्र रामस्वरूप मीणा के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में किया है।