मंदिर से अष्टधातु का बेशकीमती त्रिशूल चोरी,बदमाश अब बाबा को दे रहा है त्रिशूल की तरह गायब करने की धमकी

संवाद न्यूज शिवपुरी ब्यूरो
0


 शिवपुरी - जिले के भौंती थाना क्षेत्र के देवको मंदिर से अष्टधातु का बेशकीमती त्रिशूल चोरी किए जाने का मामला सामने आया है। हैरानी की बात है की अष्टधातु का त्रिशूल चोरी करने वाला आरोपी त्रिशूल बाबा को वापस देने की जगह अब बाबा को ही त्रिशूल की तरह गायब करने की धमकी दे रहा है। पीड़ित बाबा ने शुक्रवार को इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दर्ज कराते हुए आरोपी के कब्जे से अष्टधातु का त्रिशूल बरामद कर वापस दिलाए जाने की गुहार लगाई है।

जानकारी के अनुसार योगी प्रेमनाथ निवासी ग्राम चंदावानी देवको मन्दिर तहसील पिछोर जिला शिवपुरी ने बताया कि वह देवको चन्दावनी मंदिर में नाथजी है।उनके गुरुजी योगी प्रेमनाथ का अष्टधातु का बना 80-85 किलो वजनी त्रिशूल शिवनारायण जाटव मंदिर का ताला तोड़कर उस समय चोरी कर ले गया जब गुरु महाराज कोलकाता में अपना इलाज कर रहे थे। मंदिर पर वापस आने पर जब उसे घटना का पता चला तो उसने इसकी रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज करना चाही जिस पर गांव वालों ने कहा कि वह दो-तीन दिन में त्रिशूल वापस कर देगा लेकिन अब आरोपी अष्टधातु का बेश कीमती त्रिशूल वापस करने की जगह उसे ही गायब करने की धमकी दे रहा है। बाबा ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने और त्रिशूल वापस दिलाए जाने की गुहार पुलिस अधीक्षक से  की है।

Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)