नाथ योगी जोगी समाज ने भी लोकसभा में टिकट की मांग भोपाल से सीमा नाथ को प्रत्याशी बनाया जाए

samwad news
0
भोपाल महापौर चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी सीमा नाथ ने तीसरा स्थान हासिल किया था

शिवपुरी - भोपाल नाथ योगी समाज ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में लाखों की संख्या में नाथ योगी समाज निवास करता है और वह भारतीय जनता पार्टी में पूर्ण निष्ठा एवं भाव के साथ जुडा है और कार्य कर रहा है लेकिन आज तक पार्टी ने उन्हें कोई भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी से नहीं नवाजा इस बार नाथ योगी समाज ने भी लोकसभा में टिकट की मांग करते हुए भोपाल से महापौर चुनाव में रही निर्दलीय प्रत्याशी सीमा नाथ को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ था उसी को ध्यान में रखते हुए नाथ योगी जोगी समाज ने भारतीय जनता पार्टी से लोकसभा चुनाव में सीमा नाथ को प्रत्याशी बनाने की मांग की है नाथ योगी समाज के योगीराज देवेंद्र ने बताया की सीमा नाथ योग्य और कर्मठ जुझारू नेत्री है उन्हें भोपाल महापौर चुनाव में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ था तो पार्टी अगर टिकट देती है तो भोपाल में निश्चित तौर पर भारतीय जनता पार्टी की जीत निश्चित होगी उनका टिकट मिलता है तो संपूर्ण मध्य प्रदेश में नाथ योगी समाज का सम्मान भी बढ़ेगा और नाथ योगी समाज हमेशा भारतीय जनता पार्टी का ऋणी भी रहेगा हमें भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर पूर्ण भरोसा है कि हमारी छोटी सी मांग को अवश्य पूरा करेंगे इस अवसर पर कई नाथ योगी समाज के कार्यकर्ता उपस्थित थे पूरी मध्य प्रदेश की योगी नाथ समाज की मांग है की भोपाल से बहन सीमा नाथ जी को लोकसभा प्रत्याशी बनाया जाए भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेत्र का बहुत-बहुत आभार रहेगा और निश्चय ही हम मोदी जी के नेतृत्व में बहन सीमा नाथ को भोपाल की सीट पर विजय होकर उनके सानिध्य में लोकसभा
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)