शिवपुरी के वीर सावरकर पार्क के सामने आज, बुधवार शाम साढ़े 5 बजे थीम रोड पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर बीच डिवाइडर को तोड़ते हुए पलट गई। घटना की सूचना मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को दी, लेकिन घंटों बाद भी पुलिस नहीं पहुंची। मौजूद लोगों ने पलटी हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली को सीधा किया। इसके बाद ट्रैक्टर का ड्राइवर ट्रैक्टर को मौके से भगा ले गया।
जानकारी के मुताबिक, आज बुधवार शाम झांसी तिराहा से गुरुद्वारा चौराहा की ओर जा रही तेज रफ़्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली सावरकर पार्क के सामने थीम रोड पर अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में थीम रोड पर लगी हुई लोहे की रेलिंग तहस-नहस हो गई। मौके पर मौजूद ट्रैक्टर के ड्राइवर ने लोगों को बताया था कि उसके मोबाइल पर एक फोन आया था, जिससे उसका ध्यान सड़क से हट गया था। इस बीच बाइक चालक को बचाने के फेर में ट्रैक्टर का अगला पहिया डिवाइडर पर चढ़ गया था, जिससे ट्रैक्टर पलट गया।
घटना की सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस नहीं पहुंची। इसके बाद मौजूद लोगों ने ट्रैक्टर को सीधा किया। लेकिन ड्राइवर मौका पाते ही ट्रैक्टर को भगा ले गया। गनीमत रही कि तेज रफ़्तार ट्रैक्टर की चपेट में कोई वाहन या फिर राहगीर नहीं आया, जिससे बड़ी घटना होने से बच गई। बताया गया कि इस घटना के बाद थीम रोड की रेलिंग सड़क पर बिखरी पड़ी रही, बाद में नगरपालिका के कर्मचारियों ने उसे वीर सावरकर पार्क में रखवाया।