शिवपुरी - जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह ट्रैक्टर की टक्कर से एक तीन पहिया लोडिंग ऑटो पलट गया। इस हादसे में लोडिंग वाहन में सवार दो लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल एक युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया गया है।
बगवासाकला के रहने वाले जितेंद्र धाकड़ ने बताया कि वह अपने जीजा के घर अहिल्यापुर गांव से भैंस लेकर बगवासाकला लौट रहा था, तभी पटेवरी और अहिल्यापुर के बीच एक ट्रैक्टर चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनके लोडिंग ऑटो में टक्कर मार दी, जिससे लोडिंग ऑटो पलट गया। इस हादसे में वह और उसका दोस्त नरेश कुशवाह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया गया है।