15 वर्षीय नाबालिग ने बच्ची को दिया जन्म: 8 माह पहले सहेली के घर 8 हुआ था रेप, मामला दर्ज

Rudra jain
0
शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना की लुकवासा चौकी क्षेत्र के एक गांव में 15 साल की किशोरी को बुधवार शाम पेट दर्द की शिकायत होने पर मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया। यहां पर डॉक्टरों ने बताया कि किशोरी गर्भवती है और बाद में किशोरी ने एक बच्ची को जन्म दिया। मामले की सूचना कॉलेज प्रबंधन ने पुलिस को दी। जिस पर से पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया है। जानकारी मुताबिक बताया जा रहा है कि पूरे मामले में किशोरी ने परिजनों से यह बात छिपाकर रखी और इस तरफ ध्यान नहीं दिया। एक दिन पहले यानी 12 जून को जब किशोरी को तेज पेट दर्द हुआ। इस पर किशोरी को कोलारस अस्पताल लाया गया। यहां पर डॉक्टरों ने बताया कि किशोरी गर्भवती है और उसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में भी प्राथमिक इलाज के बाद किशोरी को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। यहां पर गुरुवार को किशोरी ने एक बच्चें को जन्म दिया।

8 माह पहले सहेली के घर हुआ था रेप
मेडिकल कॉलेज में मां के पूछे जाने पर नाबालिग ने बताया कि 8 माह पहले अपनी सहेली के घर गई थी। इसी दौरान उसकी सहेली शौच की बात कहकर चली गई थी। तभी एक व्यक्ति आया था। जिसने उसके साथ फिजिकल रिलेशन बनाया था। हालांकि बालिका ने अपने साथ हुई घटना को परिवार से छिपाकर रखी थी। मामले में पुलिस ने नाबालिग के बयानों के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ बलात्कार सहित पॉस्को की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)