एबीरोड जगतपुर के पास संचालित एचडीएफसी बैंक के एटीएम मशीन पर अज्ञात चोरों ने धाबा बोल दिया हालांकि अज्ञात चोर पुलिस की सतर्कता के चलते एटीएम मशीन ले जाने में नाकाम रहे
कोलारस थाना क्षेत्र के एबी रोड जगतपुर के पास संचालित एचडीएफसी बैंक के एटीएम मशीन पर बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा धाबा बोल दिया हालांकि चोर बीती रात पुलिस गस्त के चलते एटीएम मशीन ले जाने में नाकाम रहे एटीएम मशीन में बंधी रस्सी और एटीएम रूम के बाहर टायर के निशान से अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोरों द्वारा किसी वाहान से एटीएम मशीन को बांधकर खींचने का प्रयास किया गया और बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरो पर भी चोरों द्वारा स्प्रे की गई जिससे कि चोरों की पहचान ना हो पाए इसके बाद मौके पर पहुंची फिंगर स्पेशलिस्ट टीम द्वारा फिंगर मशीन पर लगे फिंगर उठाए गए पुलिस ने भी मामला संज्ञान में लेते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।