शिवपुरी - विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला गौ रक्षा प्रमुख उदय राजपूत जी के नेतृत्व में गायो की हो रही अवेध तस्करी के विरोध मैं आज शिवपुरी कलेक्टर को आवेदन दिया।
गोरक्षा संकल्प के सरकार मंशा के विपरित गोवंश तस्करी तेज गति से बड़ी और गोतस्कर निडर होकर बड़ी संख्या में गोवंश तस्करी कर रहें गोवंश किसानों के लिये है न कि मॉस मण्डी के लिए मध्यप्रदेश में लोकल सल्लाट हाऊस में गोवंश का वध कर लोकल मांस की दुकानों पर बिक रहा है मध्यप्रदेश गोवंश वध प्रतिशोध अधिनियम की अवहेलना कर तस्कर सक्रीय है और पुलिस अनदेखी कर रही है मध्यप्रदेश गोवंश वध प्रतिशोध अधिनियम का सख्ती से पालन हो जिस पर आज बजरंग दल ने शिवपुरी कलेक्टर रवेंद्र कुमार चौधरी को आवेदन दिया