शिवपुरी। नवीन आधार कार्ड बनवाने और आधार अपडेशन के लिए कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 3 जून को ब्लॉक शिवपुरी के ग्राम मोहनगढ़, चंदनपुरा, ब्लॉक पोहरी के ग्राम डांगबर्वे, महदेवा, ब्लॉक पिछोर के ग्राम ठौरपुर, ब्लॉक खनियाधाना के ग्राम सिलपुरा, गोरैया, ब्लॉक नरवर के ग्राम विची, कोलारस ब्लॉक के ग्राम पचावली, बैधारी, सेसईसड़क, ब्लॉक बदरवास के ग्राम झूलना, ब्लॉक करैरा के ग्राम मुंगावली, वघारासजोर में आयोजित किए जाएगें।
कही आपको तो नहीं करना अपना आधार अपडेट: इन ग्राम पंचायतों में लगेंगे आज आधार अपडेशन कैम्प
June 02, 2024
0
Tags