ऑनलाइन खेल में लाखों के कर्जे में डूबे कोचिंग संचालक ने लगाई फांसी: जाँच में जुटी पुलिस

Rudra jain
0
 शिवपुरी। खबर जिले के करैरा कस्बे की है जहाँ आज एक कोचिंग संचालक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव अपने घर के कमरे में फंदे पर लटका हुआ मिला था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची करैरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम कर शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। बताया गया हैं कि कोचिंग संचालक ऑनलाइन खेल में लाखों के कर्जे में डूबा गया था। संभवता डिप्रेशन में आकर उसने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। जानकारी अनुसार करैरा कस्बे के वार्ड क्रमांक 2 में संचालित प्रख्यात महावीर कोचिंग के संचालक रणजीत गुर्जर पुत्र सिरनाम गुर्जर उम्र 35 साल का शव घर के कमरे में आज रविवार की सुबह फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला था।

बता दें कि महावीर कोचिंग के संचालक रणजीत गुर्जर की कोचिंग प्रख्यात थी। उनके कोचिंग पढ़ाने के तरीके से संतुष्ट ज्यादातर पालक अपने बच्चों को इन्हीं के यहां कोचिंग के लिए भेजते थे। हालांकि रंजीत गुर्जर कब ऑनलाइन के खेल के चक्रव्यूह में पड़ गया। इसका पता किसी को नहीं लगा। बताया गया है कि रणजीत ऑनलाइन खेल में लाखों के कर्जे में डूब गया था। इसके चलते उसने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था। वही करैरा पुलिस कोचिंग संचालक की सुसाइड का असल कारण पता लगाने के प्रयास में जुट गई हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)