शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के पूरणखेड़ी टोलप्लाजा के पास की है जहाँ आज गुरुवार की सुबह NH-47 पर एक रॉन्ग साइड आ रहे ट्रक से एक मिनी ट्रक टकरा गया। इस घटना में एक 20 साल के युवक की मौत हो गई। वहीं दो लोग घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार देवास का रहने वाला व्यापारी रसीद खान पुत्र कासिम खान आगरा से जूते-चप्पल आइशर मिनी ट्रक क्रमांक MH18BG 8760 में भरकर आगरा से देवास की ओर जा रहा था। उसके साथ उसका एक कर्मचारी मोहम्मद राज उम्र 20 साल भी था। सुबह पूरणखेड़ी टोलप्लाजा के पास गुना की ओर से रॉन्ग साइड आ रहे ट्रक से मिनी आइशर ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई थी। घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक को ड्राइवर मौके से ट्रक को भगा ले गया था।
बताया जा रहा है कि मिनी आइशर ट्रक के ड्राइवर को नींद का झोंखा आ गया था। जिससे उसे सामने से आ रहा ट्रक दिखाई नहीं दिया था। इस घटना में व्यापारी सहित उसका हैल्पर और ड्राइवर घायल हुए। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया,जहां हैल्पर मोहम्मद राज उम्र 20 साल की मौत हो गई। कोलारस पुलिस ने अज्ञात ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच विवेचना में लिया है