शिवपुरी। जिले के अमोला थाना क्षेत्र के सिरसौद गांव में शुक्रवार की दोपहर घर में चोरी करने के उद्देश्य से घुसे नाबालिग चोर को भागते हुए ग्रामीणों ने पकड़ लिया। ग्रामीणों ने नाबालिग को घेर कर बैठा लिया। जानकारी के अनुसार सिरसौद गांव के हाट बाजार के पीछे राजेंद्र जाटव के घर छत से चढ़कर एक 16 साल का नाबालिग घर में चोरी करने पहुंचा ही था। लेकिन कुछ ग्रामीणों ने उसे घर की छत पर चोरी छिपे चढ़ते देख दिया था। इसके बाद ग्रामीणों ने शोर मचा दिया। जिसे सुन नाबालिग छत से छलांग लगाकर भाग खड़ा हुआ। जिसका पीछा कर ग्रामीणों ने पकड़ लिया।
सूचना के बाद पहुंची अमोला पुलिस नाबालिग को अपने साथ ले गई।
यहां पुलिस नाबालिग चोर से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि वह सिरसौद गांव का है और वह 12वीं कक्षा का छात्र भी है। घर में वह खर्चे के लिए पैसों की व्यवस्था के उद्देश्य से पुराना लोहा चोरी करने के उद्देश्य से घुसा था। बता दें कि ग्रामीणों की सूचना के बाद अमोला थाना पुलिस नाबालिग को अपने साथ ले गई थी।