दहेज के लिए पति ने पत्नी को पीटकर घर से निकाला: महिला-बोली बाइक की जिद पर अड़ा है, पति, देवर और सास के खिलाफ मामला दर्ज

Rudra jain
0
शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के लुकवासा गाँव की है जहाँ गाँव की रहने वाली एक महिला को उसके पति ने अपने परिवार के साथ मिलकर बाइक की मांग को लेकर पत्नी से मारपीट की और उसे घर से भगा दिया। जानकारी अनुसार लुकवासा कस्बे की रहने वाली 22 वर्षीय आरती ने बताया कि उसकी शादी एक साल पहले अशोकनगर के रहने वाले आशीष से हुई थी। माता-पिता ने हैसियत के हिसाब से पूरा सामान दिया था। शादी के कुछ महीने बाद आशीष ने बाइक की मांग करते हुए मारपीट की और घर से भगा दिया। जहाँ मैं अपने मायके लुकवासा आ गई। 8 मई को पति वापस अपने साथ ले गया। कुछ दिन सबकुछ ठीक रहा, लेकिन इसके बाद फिर से उसने मारपीट शुरू कर दी।

10 जून की रात पति, देवर विशेष और सास बबलेश ने बाइक की मांग की। इसके बाद बेरहमी से मारपीट की। मैंने भाई बलराम को बुलाय तो उसके साथ भी इन लोगों ने मारपीट की। पति बोला- जब भी ससुराल आना, बाइक के साथ ही आना। जहाँ  हम कोलारस थाने पहुंचे और पति आशीष, देवर विशेष, सास बबलेश के खिलाफ केस दर्ज करवाया। पुलिस ने पति, देवर और सास के खिलाफ मारपीट, दहेज़ प्रताड़ना की धाराओं में केस दर्ज किया है। 
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)