विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ने फूंका आतंकवाद का पुतला, राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन

Rudra jain
0
बैराड़ में बढ़ रहे नशे की रोकथाम को लेकर मुख्यमंत्री और एसपी के नाम 8 सूत्रीय मांगो के साथ दिया ज्ञापन 
बैराड़। खबर जिले के बैराड थाना क्षेत्र से है जहां विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल द्वारा आंतकवाद का पुतला दहन कर 9 जून को जम्मू कश्मीर में बैष्णौ देवी कटरा से शिवखोड़ी जाते समय हिन्दू तीर्थयात्रियों की बस पर आतंकवादियो द्वारा किए गए हमले का बिरोध जताया है। विहिप ने राष्ट्रपति को ज्ञापन देते हुए इन गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण लगाने की मांग की है। साथ ही बैराड़ क्षेत्र में बढ़ रहे अपराधों पर रोकथाम हेतु विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ने 8 सूत्रीय मांगों के साथ मुख्यमंत्री और एसपी के नाम भी तहसीलदार बैराड़ दृगपाल सिह वैश को ज्ञापन दिया है। इस दौरान राष्ट्रीय भ्रष्टाचार उन्मूलन समीति ने भी बैराड़ की समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया है। 

ज्ञापन में उल्लेख है कि जम्मू कश्मीर में वैष्णों देवी कटरा से शिव खोडी जाते समय 9 जून को हिन्दू श्रद्धालुओं की बस पर क्रूर पाकिस्तान पोषित इस्लामिक जेहादी आतंकवादियों का कायराना हमला किया, जिसमें 10 निर्दोष हिन्दू तीर्थयात्री मारे गए, संपूर्ण देशवासियों को स्तब्ध करने वाली घटना है इस क्रूरतम दुष्कृत्य से पूरा देश आहत है और तीव्र आक्रोश में है। जम्मू काश्मीर लंबे समय से पाकिस्तान पोषित आतंकवाद का दंश झेल रहा है, धारा 370 हटने के बाद एक आशा की ज्योति जगी है, लेकिन लगता है उग्रवादियों का मनोबल अभी कम नहीं हुआ है ,हिंदुओं को चिन्हित करके उनकी हत्या की घटनाएं बढ़ी हैं इन सब के पीछे स्पष्ट रूप से पाकिस्तान का हाथ है। 
देश के नई सरकार के शपथ के समय इस प्रकार का दुस्साहसिक कृत्य करके इस्लामी आतंकवादियों ने देश के संप्रभुता को चुनौती दी है। बजरंग दल मारे गए हिन्दू तीर्थयात्रियों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है परंतु इस कायराना कृत्य की तीव्र आक्रोश व्यक्त करते हुए, आपसे निवेदन करता है, इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण पाने के लिए निर्णायक और कठोर कदम उठाने का केंद्र सरकार को निर्देश दें तथा इस प्रकार के तत्वों को सरंक्षण देने वाले आंतरिक व विदेशी तत्वों का भी कठोरता से समुचित इलाज हो ऐसा केन्द्र सरकार से सुनिश्चित कराने का आग्रह किया है।
बैराड़ बड़ रहे अपराधों की रोकथाम हेतु 8 सूत्रीय मांगो के साथ मुख्यमंत्री और एसपी के नाम भी सौंपा ज्ञापन
1. बैराड़ में जो स्मैक के आदि हो चुके है उनके द्वारा व अन्य चोरो द्वारा हो रही चोरियों की बजह से नगरवासियों में भय का माहौल व्याप्त है अत: बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाया जावे।
2. नशे के कारोबार को रोकने हेतु पुलिस प्रशासन सक्रियता बरते जिससे पुन: बैराड़ में स्मैक का कारोबार बड़े पैमाने पर न फल-फूल सके।
3. बैराड़ थाने पर कुछ पुलिसकर्मी कई सालों से यहां तक कि 10 साल से अधिक समय से जमे हुए है जिनका स्थानीय क्षेत्र के अपराधियों और राजनीतिक लोगों से तालमेल होने के चलते नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है अत: तत्काल प्रभाव से बैराड़ थाने से हटाया जाए।
4. प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन के आदेश के बाद भी बैराड़ नगर में मस्जिदों पर लगाए गए लाउडस्पीकर को आज दिनांक तक नहीं हटाया गया उन्हें तत्काल प्रभाव से हटाया जावे।
5. बैराड़ क्षेत्र के गोवर्धन थाना क्षेत्र से गौतस्करी और अवैध उत्खनन को रोखा जावे।
6. बैराड़ नगर में मांस विक्रय की दुकानें बिना लाइसेंस के चल रही है और मुख्य बाजार में चल रही है उन्हे नगर से बाहर किया जाए और बिना लाइसेंस की दुकानों पर कठोर कार्यवाही की जावे।
7. बैराड़ क्षेत्र में चोरी की घटनाएं आए दिन देखने को मिल रही है लेकिन पुलिस द्वारा पीडितों की कोई सुनवाई न करते हुए डरा धमकाकर भगा दिया जाता है जिससे चोरों के हौंसले बुलंद है।
8. बैराड़ थाने पर लंबे बर्षों से जमे पुलिसकर्मियों की बजह से अपराधियों को सरंक्षण मिल रहा है बैराड़ थाने पर एक कुशल स्टाफ की आवश्यकता है जो अपराधों पर अंकुश लगा सके।
इस दौरान विहिप जिला सत्संग प्रमुख दिलाप मरैया,राघवेन्द्र बंसल, अंकित गुप्ता, प्रिंस प्रजापति, विवेक जैमिनी, सुनील राजौरिया, माखन धाकड़, अजमेर चंदेल, राजू परिहार, धीरज तोमर, धर्मेन्द्र राठौर,गौरव शर्मा, नंदकिशोर प्रजापति, सौरव वाथम, धीरज सोनी, पवन धाकड़ आदि सैंकड़ो की संख्या में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)