शिवपुरी के नरवर में स्थित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में 20.49 लाख रुपए के गबन का मामला सामने आया है। पुलिस ने बुधवार को तत्कालीन ब्रांच मैनेजर श्याम सुंदर मिश्रा और भृत्य घनश्याम बनपुरिया के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
इस कार्रवाई की शुरुआत बैंक की वर्तमान ब्रांच मैनेजर प्रियंका जैन की शिकायत पर हुई। बैंक मुख्यालय ने पैसों के लेन-देन की जांच के लिए 30 सितंबर 2023 को एक समिति बनाई थी, जिसने 21 सितंबर 2024 को अपनी जांच रिपोर्ट सौंपी। जांच में पाया गया कि गबन की यह घटना जनवरी 2019 से अगस्त 2021 के बीच हुई।
जांच रिपोर्ट के अनुसार, आरोपियों ने कई तरीकों से गबन किया। भृत्य घनश्याम ने अपनी पत्नी के खाते में 8.20 लाख रुपए ट्रांसफर किए, जबकि उन्होंने 6.75 लाख रुपए कुछ अन्य खाताधारकों के खातों में अवैध रूप से जमा कर निकाल लिए। इसके अलावा, घनश्याम के निजी खाते में 1.95 लाख रुपए जमा किए गए और किसानों के खातों से 3.58 लाख रुपए निकाले गए।
प्रियंका जैन और कैशियर नीरज गुप्ता ने 18 मार्च को नरवर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है। यह घटना बैंकिंग क्षेत्र में सुरक्षा और पारदर्शिता के महत्व को एक बार फिर उजागर करती है।