कोतवाली पुलिस की कार्रवाई: सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 7 आरोपियों पर केस दर्ज

Samwad news
0
कोतवाली पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन कर रहे 7 आरोपियों के खिलाफ आवकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की है। यह कार्रवाई 19 मार्च 2025 को पुलिस टीमों द्वारा मुखविरों से प्राप्त सूचना के आधार पर की गई। 

पुलिस ने गांधी पार्क में छापेमारी करते हुए नीरज धाकड़ (31 साल), धर्मेंद्र जाटव (45 साल), लवकुश उर्फ राज वर्मा, सतीशचंद्र प्रजापति (42 साल), गौरव कुशवाह (23 साल), विकास कुशवाह उर्फ विकेश (30 साल) और मनोज वाल्मीक (37 साल) को शराब के नशे की हद में पाया। 

इन सभी आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 210/25 से 216/25 तक आवकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। 

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी टीआई कृपाल सिंह राठौड़ सहित अन्य पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने यह सुनिश्चित करने का प्रण लिया है कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)