शिवपुरी: जिले के कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार को एक पिता ने अपनी बेटी की शादी के लिए पैसे न निकलने की समस्या को लेकर अपनी व्यथा सुनाई। किसान हरगोविंद विश्वकर्मा, जो पिछोर के ग्राम चिंनोदी में रहते हैं, ने बताया कि उनकी बेटी की शादी 29 अप्रैल को तय है और इसके लिए उन्होंने जिला सहकारी बैंक में 1,30,000 रुपये जमा किए थे। लेकिन अब शादी का समय नजदीक आते हुए भी, बैंक से उन्हें पैसे नहीं मिल पा रहे हैं।
हरगोविंद ने कहा कि उन्होंने कई बार बैंक मैनेजर से संपर्क किया, लेकिन कोई समाधान नहीं मिला। मजबूर होकर उन्होंने डीएम कार्यालय में जाकर मदद की गुहार लगाई। उन्होंने साथ में शादी का कार्ड भी दिखाया, ताकि यह साबित किया जा सके कि शादी की तारीख बहुत करीब है और अब कोई समय नहीं बचा है।
किसान ने बताया कि यह रकम उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और संघर्ष से जमा की थी। अब उन्हें चिंता है कि अगर पैसे नहीं मिल पाए तो वे अपनी बेटी की शादी कैसे कर पाएंगे। हरगोविंद की इस समस्या ने सरकारी बैंक की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं और यह दिखाता है कि किस तरह आम आदमी को सरकारी संस्थाओं से समय पर सहायता नहीं मिल पा रही है।