शिवपुरी जिले के पेंशनर संघ ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। संघ के जिला अध्यक्ष गोरी शंकर शर्मा ने कहा कि मऊगंज में पुलिस टीम पर हुए हमले में सहायक उप निरीक्षक रामचरण गौतम की हत्या कर दी गई। थाना प्रभारी और तहसीलदार गंभीर रूप से घायल हुए।
इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र में भी एक घटना सामने आई।
यहां मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर वकीलों ने हमला कर दिया। थाना प्रभारी और सीएसपी के साथ दुर्व्यवहार किया गया। उनकी वर्दी फाड़ दी गई और मारपीट की गई। इसके बाद पुलिसकर्मियों को ही निलंबित कर दिया गया। ग्वालियर में भी पुलिस पर हमला हुआ।
परिवार को एक करोड़ रुपए की मदद दी जाए।
पेंशनर संघ ने चार प्रमुख मांगें रखी हैं। मऊगंज मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। मृतक एएसआई को शहीद का दर्जा और उनके परिवार को एक करोड़ रुपए की मदद दी जाए। इंदौर में निलंबित पुलिसकर्मियों को बहाल किया जाए। पुलिस सुरक्षा के लिए विशेष कानून बनाया जाए। पुलिसकर्मियों पर झूठे आरोप लगाकर निलंबित करने की प्रवृत्ति को रोका जाए।
संघ ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इन घटनाओं पर उचित कार्रवाई नहीं की गई तो पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा।
पुलिस के लिए ठोस कदम उठाए सरकार। जिला अध्यक्ष गौरी शंकर शर्मा ने कहा कि पुलिस समाज की रक्षा के लिए अपने प्राणों की परवाह नहीं करती, लेकिन जब उन पर हमला होता है, तो उनके पक्ष में कोई खड़ा नहीं होता। सरकार को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए और पुलिस के सम्मान व सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।