घटना की सूचना मिलने पर तहसीलदार, पटवारी, पशु चिकित्सक और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने मृत और घायल भेड़ों की जांच की और जंगली जानवर की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं। इस घटना ने गांव के ग्रामीणों में चिंता का माहौल पैदा कर दिया है और सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं।
शिवपुरी में जंगली जानवर के हमले से 10 भेड़ों की मौत
April 01, 2025
0
शिवपुरी के बिजरौनी गांव में सोमवार रात को एक जंगली जानवर के हमले से 10 भेड़ों की मौत हो गई, जबकि 4 घायल हो गईं और 6 भेड़ें लापता हैं। यह घटना इंदार थाना क्षेत्र में बबलू पाल के बाड़े में हुई, जहां कुल 20 भेड़ें थीं। हादसे का समय रात 1 से 3 बजे के बीच था, जब रामनिवास का बेटा खेत में पानी लगाने गया था। लौटने पर उसे भेड़ों को मृत अवस्था में देखकर सदमा लगा।
Tags