ईशू और उनके पिता शिशुपाल ने जानकारी दी कि उनकी मां घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात, 80 हजार रुपए नकद, बैंक पासबुक, मोबाइल और अन्य जरूरी दस्तावेज भी ले गई हैं। 21 मार्च को उन्होंने कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन एक महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। जनसुनवाई में दोनों ने प्रशासन से अपनी मां की जल्द बरामदगी और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पड़ोसी पर मां को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप: बेटे ने जनसुनवाई में मांगी मदद
April 01, 2025
0
शिवपुरी में एक बेटे ने जनसुनवाई में अपनी लापता मां की तलाश के लिए अधिकारियों से मदद मांगी है। ईशू रजक ने अपने पिता शिशुपाल रजक के साथ कलेक्टर के समक्ष आवेदन पेश किया। उन्होंने बताया कि उनकी मां आशा रजक 20 मार्च की रात को अचानक घर से गायब हो गईं। इस मामले में उन्होंने पड़ोसी विजय कुशवाह पर आरोप लगाया है कि उसने उनकी मां को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया।
Tags