शिवपुरी जिले में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: 7 लाख 20 हजार की स्मैक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

Samwad news
0
 शिवपुरी जिले के देहात थाना पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई में 7 लाख 20 हजार रुपये की मूल्य की स्मैक बरामद की है। पुलिस थाना प्रभारी रत्नेश यादव ने बताया कि जिला पुलिस कप्तान अमन सिंह राठौर के निर्देश पर नशे के खिलाफ एक व्यापक अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हवाई पट्टी नर्सरी के पास लोधावली क्षेत्र में एक व्यक्ति अवैध स्मैक बेचने के लिए मौजूद है। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर आरोपी निरपत रावत (47 वर्ष) के कब्जे से 36.32 ग्राम स्मैक बरामद की। 

गिरफ्तारी के समय निरपत बिलोकला का निवासी था और वर्तमान में रातौर रोड, फतेहपुर में रह रहा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मामला दर्ज किया गया है। निरपत का आपराधिक इतिहास रहा है और वह कुछ महीने पहले ही हत्या के एक मामले में 10 साल की सजा काटकर जेल से बाहर आया था। इससे पहले भी उसे अवैध शराब के साथ पकड़ा गया था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, निरपत के साथ जुड़े नेटवर्क की जांच तकनीकी साक्ष्यों के माध्यम से की जा रही है, और उसके संबंध सांका खुर्द गांव, बीनागंज से होने की संभावना है। 




Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)