स्कूल चले हम अभियान के तहत प्रवेशोत्सव का आयोजन

Samwad news
0


मुख्यमंत्री राइज स्कूलों में 1 अप्रैल को पूरे प्रदेश में 'स्कूल चले हम अभियान' के तहत प्रवेशोत्सव का आयोजन बड़े धूमधाम के साथ किया गया। इस अवसर पर बालसभा का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को किताबें और गणवेश वितरण किए गए। कार्यक्रम में अभिभावकों से अपील की गई कि वे अपने बच्चों की स्कूलों में उपस्थिति को शत प्रतिशत सुनिश्चित करें।

जिला स्तरीय यह समारोह सीएम राइज स्कूल शिवपुरी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी और राज्य शिक्षा केंद्र के दिनेश पांडे मौजूद रहे। उन्होंने इस दौरान 1 से 4 अप्रैल तक आयोजित होने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।

विधायक का संबोधन

विधायक देवेंद्र जैन ने कार्यक्रम में कहा कि बच्चे हमारे भविष्य हैं और उन्हें अच्छी शिक्षा मिलना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चे अक्सर अच्छी शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। परंतु, सीएम राइज स्कूलों का उद्देश्य उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराना है। 

जिला पंचायत अध्यक्ष की बात

जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव ने बच्चों की शिक्षा में अभिभावकों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया और urged की कि सभी अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजें। उन्होंने कहा कि सीएम राइज स्कूल अपने शिक्षकों और सुविधाओं के कारण शिक्षा के क्षेत्र में तत्पर हैं।

कलेक्टर का संदेश

कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने भी बच्चों को मेहनत और एकाग्रता के साथ पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सीएम राइज स्कूलों में कक्षा 1 से 12वीं तक की शिक्षा उपलब्ध है, जिससे बच्चों को किसी अन्य स्कूल की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

किताबों और गणवेश का वितरण

प्रवेशोत्सव के दौरान बच्चों को किताबें और गणवेश वितरित किए गए। कार्यक्रम में सर्वाधिक उपस्थिति वाले छात्रों और कक्षा की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्रों ने शिक्षा के महत्व पर नाटक प्रस्तुत किए।

इस तरह, 'स्कूल चले हम अभियान' न केवल बच्चों को शिक्षित करने में मदद कर रहा है बल्कि उनकी मानसिक और शारीरिक विकास को भी प्रोत्साहित कर रहा है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)