शिवपुरीः जिले के अमोला थाना क्षेत्र अंतर्गत आने बाले अमोला पुल के पास सड़क दुर्घटना में बाइक पर सवार महिला की दर्दनाक मौत हो गई हैं. महिला पति के साथ बाइक पर सवार होकर करैरा रिस्तेदार के यहाँ गमी में शामिल होने जा रहीं थी.
जानकारी के अनुसार गुना की रहने महिला सकीना खान उम्र 21 साल पति इमरान खान निवासी गुना के साथ बाइक पर सवार होकर करैरा रिस्तेदार के यहाँ गमी में शामिल होने जा रही थी. इसी दौरान जब वह रविवार की सुबह 9 बजे अमोला थाना क्षेत्र अंतर्गत अमोला पुल के पास पहुँचे तभी सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गई. जिसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बता दें की यह पूरा हादसा हाईवे पर धीमा काम चलने के कारण हुआ हैं फोरलेन की एक साइड सड़क का निर्माण कार्य चल रहा हैं जिसके कारण एक साइड ट्रैफिक चालू हैं. इसी कारण एक साइड से वाहनों की आवाजाही हैं. जिस कारण बाइक सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गई. अगर दोनों साइड चालू होती तो यह हादसा टल सकता था.