जिले के नरवर कस्बे की पुरानी कृषि उपज मंडी में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई। मूंगफली लोडिंग के दौरान ट्रक अचानक चल पड़ा, जिससे चालक वाहन और दीवार के बीच दब गया।
जानकारी के मुताबिक, ट्रक (RJ 11 CG 5144) में लोडिंग के समय अचानक मूवमेंट हो गया। चालक कल्ला बाथम ने नियंत्रण करने की कोशिश की, लेकिन असंतुलित होकर दीवार और ट्रक के बीच फंस गया। मौके पर मौजूद लोगों ने जेसीबी की मदद से शव को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।