शिवपुरी की पुरानी जवाहर कॉलोनी में दोस्ती की आड़ में एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि मृतक राहुल चौधरी की उसके दोस्त रविंद्र उर्फ बिट्टू परिहार की बहन से अवैध नजदीकियां थीं, जिन्हें लेकर पूर्व में कई बार विवाद हुआ था। 27 अप्रैल की शाम आरोपी रविंद्र और उसका साथी योगेन्द्र उर्फ छोटू जोशी राहुल को पार्टी के बहाने सतनवाड़ा ले गए, जहां बीयर पिलाकर उसकी चाकू व पत्थर से हत्या कर दी और शव को पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया। शव अगले दिन अधजली हालत में कोटा-झांसी हाईवे किनारे मिला। पुलिस ने जांच के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।