बैराड़ थाना क्षेत्र में 13 अप्रैल को आदिवासी परिवारों से लूटपाट व छेड़छाड़ के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी मुलायम उर्फ सड्डे यादव को पुलिस ने बुधवार को जमोनिया के जंगल से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से देसी कट्टा, कारतूस और लूटा गया सामान बरामद किया गया है। पूछताछ में उसने अन्य वारदातें भी कबूली हैं। इस मामले में अब तक चार आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि एक की तलाश जारी है।