कोलारस में मंदिर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, एक युवक पर जानबूझकर पत्थर फेंकने का आरोप

Samwad news
0


शिवपुरी। कोलारस थाना क्षेत्र के हरदौल लाला मंदिर में गुरुवार सुबह एक युवक द्वारा मंदिर की मूर्ति को पत्थर मारकर क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में श्रद्धालु सुरेश कुशवाह ने एफआईआर दर्ज कराई है।

शिकायत के अनुसार, घटना उस समय हुई जब सुरेश मंदिर में पूजा कर रहे थे। आरोपी युवक सूरज कुशवाह ने मूर्ति पर पत्थर फेंककर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। उस समय भानू जाट और सूरज यादव भी मंदिर में मौजूद थे और उन्होंने पूरी घटना देखी।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच जारी है और गवाहों के बयान लिए जा रहे हैं। मंदिर परिसर में अतिरिक्त सुरक्षा की व्यवस्था की गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)