मंगलवार को नरवर थाना क्षेत्र में नहर में डूबने से 10 वर्षीय आदिल साह की मृत्यु हो गई। बालक अपनी नानी के साथ बकरियां चराने गया था और नहाते समय फिसलकर तेज बहाव में बह गया।
नानी ने शोर मचाकर स्थानीय लोगों को बुलाया। आदिल का शव लगभग 2 किलोमीटर दूर मामा रंजन साह की मदद से बरामद किया गया।
नरवर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। इस दुखद घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।