शिवपुरी जिले के माधव टाइगर रिजर्व से एक बाघ मंगलवार को सुरक्षा जाली पार कर शहरी सीमा की ओर आ गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने उसे झांसी रोड पर घसारई के पास सड़क किनारे टहलते हुए देखा और इसका वीडियो भी बना लिया, जो बुधवार को वायरल हो गया।
यह क्षेत्र अत्यधिक यातायात वाला है, जहां से भारी वाहनों के साथ-साथ स्थानीय लोग दोपहिया और दूध विक्रेता साइकिलों पर गुजरते हैं। बाघ के सड़क पर आने की खबर ने वन विभाग के साथ-साथ ग्रामीणों और शहरवासियों को भी चिंता में डाल दिया है। जहां एक ओर इस जंगली जीव को वाहन दुर्घटना का खतरा है, वहीं राहगीरों की सुरक्षा भी बड़ी चुनौती बन गई है।
जानकारी के अनुसार, जिस स्थान पर बाघ को देखा गया, वह शहर से मात्र 2-3 किलोमीटर की दूरी पर है। आसपास के गांवों में भी दहशत का माहौल है। वन विभाग ने आशंका जताई है कि यह युवा बाघ अब अपना इलाका खोज रहा है और संभवतः वयस्क बाघों के क्षेत्र से दूर जाने की कोशिश में है। इससे वह मानव बस्तियों के करीब पहुंच गया है।
अधिकारियों का कहना है कि लगातार निगरानी रखी जा रही है और बाघ को सुरक्षित उसके प्राकृतिक आवास की ओर वापस ले जाने की तैयारी की जा रही है। विभाग ने स्थानीय निवासियों से सतर्क रहने और किसी भी प्रकार की सूचना तुरंत देने की अपील की है।