शिवपुरी शहर में मंगलवार को एक सरकारी 108 एम्बुलेंस चालक को नशे की हालत में वाहन चलाते पकड़ा गया। जांच में उसके शरीर में कानूनी सीमा से सात गुना अधिक अल्कोहल पाया गया।
यातायात थाना प्रभारी प्रियंका घोष के नेतृत्व में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान यह कार्रवाई हुई। वाहन को पोहरी रोड से आते हुए रोका गया था।
ब्रीथ एनालाइजर जांच में चालक भानू धाकड़ के शरीर में 227.5 मिलीग्राम प्रति 100 मिलीलीटर अल्कोहल की मात्रा मिली, जबकि कानूनन अधिकतम सीमा 30 मिलीग्राम है।
पुलिस ने एम्बुलेंस जब्त कर चालक को न्यायालय में प्रस्तुत किया। अधिकारी रणवीर सिंह यादव के अनुसार, यह गंभीर लापरवाही है, विशेष रूप से जब यह एम्बुलेंस जैसी आपात सेवा से जुड़ी हो। मामले की आगे जांच जारी है।