शिवपुरी कोलारस थाना अंतर्गत ग्राम सेसई सड़क में मंगलवार को पूर्व सरपंच पहलवान सिंह रावत पर जानलेवा हमला किया गया। रावत पर सुल्तान यादव नामक व्यक्ति ने लाइसेंसी बंदूक से फायर किया, जो सौभाग्य से चूक गई। यह घटना 10 दिनों के भीतर दूसरी बार गांव में फायरिंग की है।
रावत समाज ने इस मामले को गंभीर मानते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। समाज के लोगों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही से अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व एक किशोरी को जबरन उठाने का प्रयास हुआ था, तब भी फायरिंग की गई थी।
ज्ञापन में समाज ने आरोपी पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज करने, हथियार जब्त करने और उसका लाइसेंस निरस्त करने की मांग की है। साथ ही सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के साथ पोस्ट करने वालों पर भी कार्रवाई की मांग की गई है।
भाजपा नेता यशपाल रावत ने कहा कि पुलिस यदि पहले मामले में सख्ती दिखाती, तो शायद यह दोहराव नहीं होता। समाज ने चेताया है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करेंगे।