पिपरसमा कृषि मंडी में इन दिनों प्याज की भारी आवक हो रही है, लेकिन किसान संघ का आरोप है कि अधिकतर ट्रॉलियां बिना तुलाई सीधे व्यापारियों के गोदामों में भेजी जा रही हैं।
किसान सेवा संघ ने इसे मंडी अधिनियम का उल्लंघन बताते हुए मंगलवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। संघ का कहना है कि इससे मंडी टैक्स में रोजाना लाखों का नुकसान हो रहा है और पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
संघ नेता अशोक परिहार ने कहा कि अनियमितता का खामियाजा न केवल सरकार बल्कि हम्मालों, तुलावटी और किसानों को भी भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने मांग की कि सभी ट्रॉलियों की मंडी परिसर में अनिवार्य तुलाई कराई जाए और प्रशासनिक निगरानी बढ़ाई जाए।
ज्ञापन में यह भी कहा गया कि मंडी अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी गड़बड़ियों पर रोक लग सके।