शिवपुरी जिले के कोलारस ग्राम ढोंढ़ियाई में पारिवारिक भूमि विवाद के चलते महिला समेत उसके पति और ससुर पर जानलेवा हमला किया गया। आरोप है कि जेठ और उनके पुत्रों ने लाठियों, रॉड और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।
घायल दशरथ, रचना और छीतरिया जाटव को पहले कोलारस स्वास्थ्य केंद्र और बाद में शिवपुरी जिला अस्पताल रेफर किया गया। रचना ने बताया कि हमले की जड़ पुश्तैनी जमीन पर लगे आम के पेड़ों को लेकर था।
घटना के चार दिन बाद भी पुलिस ने न एफआईआर दर्ज की और न ही हमलावरों को गिरफ्तार किया। पीड़िता ने बताया कि पूर्व में भी पुलिस से शिकायत की गई थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।
अब पीड़िता ने कलेक्टर और एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि यदि कार्रवाई में देरी हुई तो वे आंदोलन के लिए विवश होंगी।