जिला पंचायत की साधारण सभा में कई अहम प्रस्ताव पारित

samwad news
0
शिवपुरी - जिला पंचायत शिवपुरी की साधारण सभा का आयोजन पंचायत प्रशिक्षण संस्थान 26 नं. कोठी पर किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा अमितयादव ने की, जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सदस्यगण, विधायक प्रतिनिधि एवं जिले के प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में सर्वसम्मति से निम्न प्रस्ताव पारित किए गए 
जिला अस्पताल का नाम कैलाशबासी राजमाता माधवी राजे सिंधिया के नाम पर रखने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित  अधिक वर्षा से क्षतिग्रस्त आंगनबाड़ी भवन, स्कूल, पुलिया एवं सड़क आदि कार्यों की रिपोर्ट सभी विभागों से 7 दिवस में मय प्राक्कलन प्रस्तुत करने के निर्देश।
 ऐसे ग्राम,मजरा,टोले जिनकी जनसंख्या कम से कम 100 (20 आवास) है और जो सड़क से नहीं जुड़े हैं, उनके प्रस्ताव सभी जिला पंचायत सदस्यों को 7 दिवस में प्रस्तुत करने के निर्देश।

 प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना चरण-4 – संपर्क विहीन मजरे,टोले (जनसंख्या 250/500 से अधिक) को जोड़ने हेतु चिन्हित 210 सड़कों को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश।

 प्रधानमंत्री आवास योजना 
 इस वर्ष अधिक वर्षा व बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में शत-प्रतिशत आवास लक्ष्य दिये जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित, ताकि बेघर हुए परिवारों को जल्द पक्का मकान मिल सके।
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)