शिवपुरी। थाना देहात पुलिस ने महज 24 घंटे में अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए मृतक की पत्नी, उसके दोनों बेटों और मृतका के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या का कारण पत्नी के अवैध संबंध बताए जा रहे हैं।
दिनांक 29 अक्टूबर को थाना देहात क्षेत्र के ग्राम रायश्री में श्मशान घाट के पीछे मलेरिया के कच्चे रास्ते पर राकेश जाटव (43) पुत्र सुखराम जाटव का शव मिला था। पुलिस जांच में सामने आया कि राकेश की हत्या गला घोंटकर की गई थी और शव को दूसरे स्थान से लाकर फेंका गया था। मृतक के भाई लखन जाटव की रिपोर्ट पर थाना देहात में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस की जांच में पता चला कि राकेश की पत्नी पारस जाटव के गट्टा फैक्ट्री के ठेकेदार मुकेश मीणा से अवैध संबंध थे। पूछताछ में मुकेश ने कबूल किया कि पारस और उसके बेटे सचिन ने राकेश की गला दबाकर हत्या कर दी थी। बाद में रात्रि में पारस, उसके बेटे कन्हैया और मुकेश ने मिलकर शव को मोटरसाइकिल से उठाकर श्मशान घाट के पीछे फेंक दिया।
थाना देहात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी मुकेश मीणा, पारस जाटव, कन्हैया जाटव और एक विधि विरुद्ध बालक (मृतक का मंझला बेटा) को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (एमपी 33 ZD 2449) को जब्त किया है।
इस सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह मावई, उपनिरीक्षक योगेन्द्र सेंगर, धर्मेन्द्र जाट (प्रभारी सायबर सेल) सहित पुलिस टीम का विशेष योगदान रहा।