तेज रफ्तार ट्रक ने गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को मारी टक्कर, तीन लोग ट्रक के नीचे दबे

samwad news
0
शिवपुरी। लुकवासा चौकी क्षेत्र के देहरदा तिराहे के पास शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। गुना की ओर से आ रहे प्याज से भरे तेज रफ्तार ट्रक ने गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर में सवार तीन लोग ट्रक के नीचे दब गए। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही पुलिस  मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से घायलों को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

घटना की सूचना पर लुकवासा चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मार्ग पर आवागमन नियंत्रित किया और घायलों को अस्पताल भिजवाया। हादसे के कारण कुछ देर तक मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)