नन्ही परी की सकुशल वापसी: पुलिस की तत्परता से बची मासूम की जिंदगी, गोद में मिलते ही मां की आंखों में छलके आंसू

samwad news
0
शिवपुरी। दुनिया में आए हुए सिर्फ एक दिन हुआ था इस नन्ही परी को, आँखें भी ठीक से नहीं खोली थीं कि एक शातिर बच्चा चोर महिला उसे अस्पताल से उठा ले गई। पर उसे क्या पता था कि यह बच्ची इतनी किस्मत वाली है कि शिवपुरी से लेकर सागर तक की पुलिस उसे ढूंढ निकालने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

पुलिस की सूझबूझ, साइबर टीम की तत्परता और सोशल मीडिया की ताकत ने इस मासूम को सुरक्षित अपनी मां की गोद में पहुंचा दिया। मां की आंखों से खुशी के आंसू बह निकले जब नन्ही परी ने उनकी गोद में सिर रखकर चैन की नींद ली।

गुरुवार शाम करीब 5:30 बजे सागर अस्पताल से अत्याधुनिक एंबुलेंस में यह बच्ची करेरा एसडीओपी आयुष जाखड़ अपनी टीम के साथ जिला अस्पताल शिवपुरी लेकर पहुंचे। यहां डीआईजी अमित सांघी और एसपी अमन सिंह राठौड़ ने पूरी कार्रवाई की समीक्षा की। डीआईजी ने संकेत दिए कि मामला मानव तस्करी से जुड़ा भी हो सकता है।

भाजपा जिलाध्यक्ष जसमंत जाटव ने पुलिस टीम को माला पहनाकर सम्मानित किया। जानकारी के अनुसार बच्ची को चुराने के बाद आरोपी महिला करीब 5 घंटे तक शिवपुरी में रही और रात 10:20 बजे झांसी जाने वाली बस का इंतजार कर रही थी। पुलिस ने आरोपी के मोबाइल नंबर को ट्रेस किया और साइबर टीम की मदद से महिला तक पहुंच गई।

महिला का नाम शारदा आदिवासी बताया जा रहा है, जो संभवतः किसी प्रोफेशनल गिरोह से जुड़ी हो सकती है। अदालत ने आरोपी को तीन दिन के रिमांड पर भेजा है ताकि इस रैकेट की गुत्थी सुलझाई जा सके।

सोशल मीडिया बना मददगार
जिला अस्पताल के सीसीटीवी कैमरों में महिला का चेहरा कैद हुआ था, जो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस को कई दिशा संकेत मिले। एसपी अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि फोटो वायरल होने के बाद लगभग 50 लोगों ने पुलिस को जानकारी दी, जिससे आरोपी तक पहुंचने में मदद मिली।

यह मामला न केवल पुलिस की कार्यकुशलता बल्कि समाज की जागरूकता का भी उदाहरण बन गया है — जहां सोशल मीडिया की ताकत ने एक मासूम की जिंदगी बचा ली।
यह बोले डीआईजी

आज शाम बजे नन्ही परी को परिजनों को सौपते समय ग्वालियर डीआईजी अमित सांघी भी पहुंचे थे उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह मामला मानव तस्करी से जुड़ा हो सकता है। आज आरोपी महिला को शारदा आदिवासी को न्यायालय में पेश किया था, सिटी कोतवाली पुलिस को आरोपी महिला को 3 दिन का रिमांड पर दिया गया है, अब पुलिस आरोपी महिला शारदा आदिवासी से पूछताछ करेगी उसके बाद ही मामले का खुलासा होगा कि महिला ने यह बच्ची क्यों चुराई थी।
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)