बैराड़ पुलिस ने अवैध हाथ भट्टी की 80 लीटर कच्ची शराब पकड़ी, दो आरोपी गिरफ्तार

samwad news
0
बैराड़। जिले में अवैध शराब व मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बैराड़ थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 80 लीटर अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब जप्त की है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार दोपहर बैराड़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति पुराना रेस्ट हाउस के पास भारी मात्रा में अवैध देशी हाथ भट्टी की कच्ची शराब लेकर विक्रय के लिए जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी, तो दोनों आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगे। घेराबंदी कर पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया।

पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम मंगल पुत्र वकील रजक उम्र 19 साल निवासी वार्ड क्रमांक 05 भदेरा बैराड़ और अनिकेत पुत्र मुकेश रावत उम्र 21 साल निवासी वार्ड क्रमांक 04 मातारोड़ न्यू कॉलोनी बैराड़ बताए। दोनों के कब्जे से दो प्लास्टिक की केनों में कुल 80 लीटर कच्ची शराब जिसकी कीमत लगभग 16 हजार रुपये बताई गई, बरामद की गई।

आरोपियों के पास किसी प्रकार का वैध लाइसेंस न होने से पुलिस ने मौके पर ही शराब जब्त कर दोनों को गिरफ्तार किया। कार्रवाई के बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश शर्मा, प्रआर इकबाल अहमद, आर. ज्ञान सिंह रावत, आर. माँगीलाल गुर्जर, आर. चेतन राठौर की सराहनीय भूमिका रही।
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)