खेत में काम कर रहे दलित परिवार पर दबंगों का हमला — लाठी, कुल्हाड़ी और सरिए से की मारपीट, पुलिस पर पक्षपात का आरोप

samwad news
0
 खनियाधाना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवरी  में खेत पर काम कर रहे एक दलित परिवार पर गांव के दबंगों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए लाठी, डंडों, कुल्हाड़ियों और लोहे के सरियों से जानलेवा हमला कर दिया। घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।

जानकारी के अनुसार पीड़ित रतनलाल जाटव पुत्र हल्कू जाटव अपनी पत्नी पार्वती, छोटे बेटे छोटेलाल और पुत्रवधु नेहा जाटव के साथ अपने खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान गांव के भूरा लोधी, रविन्द्र लोधी, शिवम लोधी, माखन लोधी, दिनेश लोधी, अशोक लोधी और केवल लोधी अपनी भैंसें उनके खेत में चराने लगे।

जब परिवार ने भैंसों को भगाने की कोशिश की तो आरोपियों ने जातिसूचक गालियां देते हुए हमला कर दिया रतनलाल के दाहिने हाथ में कुल्हाड़ी से वार किया गया, जिससे उनकी दो पसलियां टूट गईं और सिर व घुटने में गंभीर चोट आई। उनकी पत्नी पार्वती के सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया गया, जबकि पुत्रवधु नेहा जाटव को लोहे की सरिया से सिर और पैर पर मारा गया जिससे गहरी चोटें आईं और काफी खून बहा। छोटे बेटे छोटेलाल को आरोपियों ने दौड़ाकर मारा और वह किसी तरह सूरजपुरा गांव जाकर जान बचा सका।

पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने खेत की फसल भी नष्ट कर दी और घरवालों को जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद से पूरा परिवार भयभीत है और खेत पर काम करने नहीं जा पा रहा है।

रतनलाल का आरोप है कि थाना खनियाधाना पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई करने के बजाय उल्टा उन्हीं के परिवार पर केसदर्ज कर दिया है। इससे यह प्रतीत होता है कि पुलिस अपराधियों को बचाने की कोशिश कर रही है।

पीड़ित ने कहा कि वह एक गरीब व वृद्ध व्यक्ति है, और इतने शक्तिशाली लोगों से मुकाबला करना उसके बस की बात नहीं है। उसने पुलिस अधीक्षक से न्याय दिलाने, आरोपियों की गिरफ्तारी और सुरक्षा की मांग की है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)