शिवपुरी। ग्राम वीरा, तहसील पिछौर निवासी मनोज कुमार राय ने कलेक्टर शिवपुरी को आवेदन देकर राजस्व रिकार्ड में हेराफेरी और सीमांकन कार्य में लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि कई वर्षों से लगातार शिकायतें करने के बावजूद संबंधित अधिकारियों द्वारा न तो जांच की जा रही है और न ही सुधारात्मक कार्रवाई की जा रही है।
मनोज राय ने अपने आवेदन में बताया कि ग्राम वीरा के सर्वे नंबर 651 में मूल नक्शे में 1 बीघा 5 विस्वा भूमि गोविंददास राय के नाम दर्ज है, लेकिन राजस्व कर्मचारियों की मिलीभगत से सर्वे नंबर 651/7 में 9 बीघा भूमि जगदीश लोधी के नाम कर दी गई, जिसकी फर्जी रजिस्ट्री किसी तीसरे व्यक्ति के नाम की गई है। उन्होंने इसके दस्तावेज और नक्शे की प्रतियां भी आवेदन में संलग्न की हैं।
राय ने आगे बताया कि ग्राम के सर्वे नंबर 511/2437, जो वर्ष 2009 से 2020 तक बादाम आदिवासी के नाम दर्ज था, उसे 2021-22 में मूरा लोधी के नाम कर दिया गया, जबकि यह भूमि विक्रय से वर्जित है। इस संबंध में एसडीएम पिछौर ने 4 मार्च 2025 को नोटिस भी जारी किया था।
इसके अलावा, आवेदक ने बताया कि उनकी भूमि सर्वे नंबर 514, 509/1, 509/2 का सीमांकन जून 2023 में किया गया था, लेकिन रिपोर्ट उन्हें लगभग 14 महीने बाद सितंबर 2024 में प्राप्त हुई। वहीं वर्ष 2025 में किए गए आवेदन पर भी सीमांकन कार्य अधूरा छोड़ दिया गया और विरोध करने के बावजूद अधिकारियों ने एकतरफा पंचनामा तैयार कर दिया।
मनोज राय ने कलेक्टर से मांग की है कि प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषी राजस्व कर्मचारियों के खिलाफ धारा 250 की कार्यवाही करते हुए कठोर दंडात्मक कदम उठाए जाएं।