शिवपुरी। खबर जिला संयोजन कार्यालय से है जहां करोंदी ठकुरपुरा स्थित शासकीय अनु.जाति सीनियर बालक छात्रावास के विद्यार्थियों ने भोजन, साफ-सफाई और व्यवस्था संबंधी गंभीर समस्याओं को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। छात्रों का कहना है कि सुबह मिलने वाली दाल बेहद पतली और बेस्वाद होती है, जिसमें तेल-मिर्ची तक नहीं डाली जाती। नाश्ते में मिलने वाला पोहा भी बिना किसी सामग्री के परोसा जाता है, जबकि कई दिनों में शाम का नाश्ता मिलता ही नहीं।
छात्रों ने बताया कि छात्रावास में साफ-सफाई की भारी कमी है, जिससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। छतों पर पानी भरा रहता है और टंकियां तक साफ नहीं की जातीं। रात्रि में परिसर अंधेरे में डूबा रहता है और अधीक्षक छात्रावास में निवास भी नहीं करते, जिससे समस्याएँ और बढ़ती जा रही हैं।
विद्यार्थियों का कहना है कि पहले भी शिकायतों के आधार पर अधीक्षक का ट्रांसफर हुआ था, लेकिन अब फिर से अव्यवस्थाएँ बढ़ गई हैं। उन्होंने जिला संयोजक से तत्काल व्यवस्था सुधारने और जिम्मेदार कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है।