हिंदू देवी देवताओं को अपमानित कर रहा है इम्तियाज़ अंसारी, बजरंग दल ने कोतवाली टी आई को दिया आवेदन

संवाद न्यूज शिवपुरी ब्यूरो
0


 शिवपुरी :- खबर शिवपुरी से है जहां आज बजरंग दल शिवपुरी ने कोतवाली टीआई को आवेदन देते हुए बताया कि जिला श्योपुर के निवासी राज ट्रेडर्स कम्पनी के संचालक इम्तियाज़ अंसारी(मुसलमान) द्वारा हिन्दू धर्म के देवी देवता के नाम से स्पेशल सीता बीड़ी एवं स्पेशल कान्हा बीड़ी बनाकर विक्रय की जा रही है  


इस प्रकार भगवानों के नाम का दुरूपयोग करने से हिन्दू धर्म के समुदाय के व्यक्तियों को काफी ठेस पहुंची है और मानसिक रूप से परेशान बने हुए है काफी रोष व्याप्त हैं इसलिए उक्त कम्पनी के संचालक के विरूद्ध कार्यवाही होनी चाहिए हिन्दू धर्म के देवी-देवताओं के नाम भी हटवाये जाना आवश्यक हैं इम्तियाज अंसारी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही के लिये विश्व हिन्दू परिषद,बजरंग दल जिला शिवपुरी ने आज कोतवाली में टी आई रोहित दुवे को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है

जिसमें जिला अध्यक्ष राम सिंह यादव , जिला मंत्री विनोद पुरी गोस्वामी , जिला संयोजक संदीप सिंह चौहान , जिला विशेष संपर्क प्रमुख मुकेश यादव , जिला गौरक्षा प्रमुख उदय राजपूत , जिला वलोपासना प्रमुख रमेश कुशवाह , कार्यालय प्रमुख संदीप बाबा , नगर सह सेवा प्रमुख अमन खटीक , नैतिक त्यागी, रवि प्रजापति, यश राठौर एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)