शिवपुरी। शहर में मंगलवार को The Learner Academy शिवपुरी के द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें गत वर्ष शिवपुरी शहर के होनहार छात्रों के द्वारा मार्गदर्शन दिया गया इस सेमिनार के तहत 12वीं की तैयारी कर रहे छात्रों को एक्नोमिक्स में डिवीजन टॉप शौर्य प्रताप सिंह तोमर के द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया गया! 2023-2024 मैं शौर्य प्रताप सिंह द्वारा शहर में इकोनॉमिक्स, अकाउंट्स, बिजनेस स्टडीज में सर्वाधिक नंबर लाने पर उनका सम्मान किया गया साथ ही उनके माध्यम से अन्य छात्रों को प्रेरित किया गया,
पलक गुप्ता, यश महादुले , यागिका गुप्ता, यशिका राठी आदि को the learner अकाडमी द्वारा सम्मानित किया गया जैसा की हम अपने पाठको को बता दे की The learner academy एक भरोसेमंद ॲकॅडमी. House of commerce and humanities. 11 वी और 12 के लिए 2024-2025 शैक्षणिक साल के लिए स्पेशल बॅचेस शुरु हुए है. यहॉ CBSE और MP बोर्ड के कोर्सेस उपलब्ध है.
साथ ही Economics, Business studies, History, Political science, Geography विषय के क्लासेस भी लिए जाते है.
जिन छात्र छात्राओं को अपना ॲडमिशन लेना है वह इन नंबर पर सम्पर्क कर अपना स्थान बुक करा सकते है 9755550666 या
9575764005 नंबर पे संपर्क करें। संस्था का पता वीर सावरकर कॉलनी, पतंजली स्टोअर के पास, शिवपुरी